Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsConflict Between TTE and GRP Soldier Over Seat Dispute in Purabia Express

रेल घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की

Gorakhpur News - गोरखपुर में पूरबिया एक्सप्रेस में एक सीट को लेकर टीटीई और जीआरपी के सिपाही के बीच झड़प हुई। टीटीई ने आरोप लगाया कि सिपाही ने यात्री को हटाकर सीट ले ली और विरोध करने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 26 Aug 2025 06:34 AM
share Share
Follow Us on
रेल घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की

गोरखपुर। पूरबिया एक्सप्रेस में रविवार की रात गोंडा के पहले सीट को लेकर टीटीई और जीआरपी के सिपाही में झड़प हुई। टीटीई का आरोप है कि यात्री को हटाकर सिपाही लेट गया। जब विरोध किया तो वह फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इसकी जानकारी टीटीई ने अधिकारियों को दे दी है। यह ट्रेन गोरखपुर होकर आनंद विहार जा रही थी। उधर, ऑल इंडिया रेलवे टिकट चेकिंग स्टॉफ एसोसिशन ने के महामंत्री पीके राय ने रेल प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है। कहा कि सीट अब ऑनलाइन हो गया है तो एस्कार्ट को टीटीई कहां से सीट उपलब्ध कराएंगे।

इसे लेकर आए दिन विवाद हो रहा है। अगर प्रशासन ने कड़ाई नहीं की तो संगठन धरना-प्रदर्शन करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।