राप्तीनगर विस्तार में कन्वेंशन सेंटर को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी
Gorakhpur News - गोरखपुर विकास प्राधिकरण की राप्तीनगर विस्तार आवासीय योजना में कन्वेंशन सेंटर का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका लोकार्पण करेंगे। इसकी संचालन के लिए निजी फर्म का चयन किया...

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर विकास प्राधिकरण की राप्तीनगर विस्तार आवासीय योजना मानबेला में कन्वेंशन सेंटर (कल्याण मंडपम) के निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों इसके लोकार्पण की तैयारी की जा रही है। साथ ही प्राधिकरण ने सेंटर के संचालन के लिए निजी फर्म के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसके लिए प्रति वर्ष 10 लाख रुपये की न्यूनतम धनराशि से बोली शुरू होगी। प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि निर्माण पर कुल 02.02 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। 8 जुलाई को निविदा खुलेगी। चयनित फर्म को कन्वेंशन सेंटर का संचालन 02 साल के लिए लाइसेंस आधार पर मिलेगा।
कन्वेंशन सेंटर के भूतल पर 200 व्यक्तियों की क्षमता का बड़ा हॉल, डबल हाइट लॉबी, किचन, स्टोर एवं टॉयलेट का निर्माण हुआ है। प्रथम तल पर 100 व्यक्तियों की क्षमता का हाल बना है। दीवारों पर आकर्षक कलाकृतियां भी बनाई जा चुकी हैं। संचालन करने वाली संस्था को गोरखपुर विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों और अधिकारियों को बुकिंग में 25 फीसदी की छूट देनी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।