75 किमी रूट पर पूरा हुआ ऑटो ब्लॉक सिग्नलिंग सिस्टम
Gorakhpur News - गोरखपुर में चुरेब से मुंडेरवा के बीच ऑटो ब्लॉक सिग्नल सिस्टम पूरा हो गया है। अब मुंडेरवा से गोरखपुर के बीच 45 किलोमीटर और वाराणसी मंडल में 30 किमी ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग का कार्य पूरा हो चुका है।...

गोरखपुर। चुरेब से मुंडेरवा के बीच ऑटो ब्लॉक सिग्नल सिस्टम पूरा हो गया है। लखनऊ-गोरखपुर रेल खंड पर बुधवार दोपहर एक बजे मुंडेरवा की तरफ से मालगाड़ी और चुरेब की तरफ से आम्रपाली एक्सप्रेस मेन ट्रैक पर गुजरी। इसके बाद रूट ब्लॉक समाप्त कर दिया गया। इस रूट पर काम पूरा होने के बाद अब मुंडेरवा से गोरखपुर के बीच 45 किलोमीटर और वाराणसी मंडल में कुसम्ही से बैतालपुर तक लगभग 30 किमी ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग का कार्य पूरा हो चुका है। जबकि पूरे एनईआर में 75 किलोमीटर तक काम पूरा कर लिया गया है। इस कार्य के पूर्ण होने से अधिक ट्रेनों का संचालन संभव हुआ है, साथ ही साथ लाइन क्षमता में वृद्धि हुई है। दोपहर बाद वैशाली, गोरखधाम, बिहार संपर्क क्रांति समेत इस रूट की सभी ट्रेनें अपने नियमित मार्ग पर चलने लगीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।