ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुर409 ग्राम पंचायतों में बनेंगे सामुदायिक शौचालय

409 ग्राम पंचायतों में बनेंगे सामुदायिक शौचालय

गोरखपुर जिले के 1352 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जाएगा। इन शौचालयों के निर्माण पर प्रति शौचालय 2.50 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर...

409 ग्राम पंचायतों में बनेंगे सामुदायिक शौचालय
Ajayगोरखपुर मुख्य संवाददाता,गोरखपुर Mon, 25 May 2020 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर जिले के 1352 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जाएगा। इन शौचालयों के निर्माण पर प्रति शौचालय 2.50 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस सामुदायिक शौचालय के निमार्ण में कोरोना संक्रमण में घर वापसी करने वाले भवन निर्माण श्रमिकों को रोजगार दिया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरूआत सोमवार को डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने कौड़ीराम विकास खण्ड के बासूडि़हा ग्राम पंचायत में सामूदायिक शौचालय, पार्क और ओपेन जिम के निर्माण के लिए भूमि पूजन से की।

सुविधा
2.50 लाख रुपये खर्च होंगे प्रत्येक शौचालय निर्माण पर
निर्माण कार्यो में बड़े संख्या में प्रवासी मजदूरों को मिलेगा रोजगार

ईद पर अवकाश के बाद भी डीपीआरओ कौड़ीराम विकास खण्ड के बासूड़िहा ग्राम पंचायत पहुंचे थे। यहां उन्होंने गायत्री मंदिर के पास ग्राम सभा की ज़मीन पर राज्य वित्त/केंद्रीय वित्त के संसाधनों से बनने वाले  सामुदायिक शौचालय, पार्क और ओपन जिम के लिए भूमि पूजन या। उनके साथ एडीओ कौड़़ीराम राम भी मौजूद रहे। डीपीआरओ ने बताया कि शासन के निर्देश पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामूदायिक शौचालय का निर्माण किया जाना है। शासन के निर्देश पर जिले की 1352 ग्राम पंचायतों में 409 में जमीन चिन्हित कर ली गई। शासन से मंजूरी मिलने के बाद इन ग्राम पंचायतों में जल्द से जल्द काम शुरू कराया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामूदायिक शौचालय के निर्माण पर 2.50 लाख रुपये की धनराशि खर्च होगी। इसके अलावा कुछ ग्राम पंचायतों में पार्क और ओपेन जिम का निर्माण भी किया जाएगा।  सामुदायिक शौचालय का निर्माण राज्य वित्त एवं केंद्रीय वित्त से किया जाना है। भूमि पूजन केदौरान ग्राम प्रधान बासूड़िहा, गजपुर, ज़िला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र सिंह, सचिव विनोद सिंह, अनुज राय, नंद किशोर, मंदिर के पुजारी एवं कई ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान डीपीआरओ ने ग्रामीण महिलाओं में स्वच्छता किट का वितरण भी किया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े