ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरकमिश्नर एवं डीएम ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी

कमिश्नर एवं डीएम ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो गए। सोमवार को...

कमिश्नर एवं डीएम ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरMon, 15 Aug 2022 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता

भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो गए। सोमवार को कमिश्नर रवि कुमार एनजी और डीएम कृष्णा करुणेश ने अपने अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण कर जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। अपील किया कि निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही नई योजनाओं, निर्णयों, कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी जरूर सुनिश्चित करें। ताकि विकास के क्षेत्र में जनपद का उत्थान हो। दोनों अधिकारियों ने देश की आजादी के महत्व पर भी प्रकाश डाला। कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने भी कमिश्नर कार्यालय पर ध्वाजारोहण करने के बाद कर्मियों को देश की एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को भी सम्मानित किया। उधर विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी संजय मीना ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारत की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। यहां डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर, जिला कृषि अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ देवेंद्र नारायण सिंह, डॉ संजय श्रीवास्तव समेत विकास भवन के सभी कार्यालयों के कार्यालय प्रमुख एवं कर्मचारी मौजूद रहे। उधर शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान में निदेशक डॉ एच राजा मोहन ने ध्वजारोपण किया। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ भी दिला आजादी के महत्व से अवगत कराया। उनके साथ प्राणी उद्यान के पशुचिकित्सक डॉ योगेश प्रताप सिंह समेत समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें