ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरठंड से रेलवे लाइन एक में पड़ी दरार, गुजरी ट्रेने

ठंड से रेलवे लाइन एक में पड़ी दरार, गुजरी ट्रेने

सदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर ठंड से रेलवे लाइन में दरार पड़ गया था। ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के सिपाही ने देखकर इसके बारे में अधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद इसे मरम्मत कर ट्रेनों का...

ठंड से रेलवे लाइन एक में पड़ी दरार, गुजरी ट्रेने
निज संवाददाता,देवरिया Sun, 07 Jan 2018 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर ठंड से रेलवे लाइन में दरार पड़ गया था। ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के सिपाही ने देखकर इसके बारे में अधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद इसे मरम्मत कर ट्रेनों का संचालन किया गया।

प्लेटफार्मर नम्बर एक के वीआईपी गेट के सामने क्रेक हुई लाइन
आरपीएफ के सिपाही ने दी अधिकारी को जानकारी

सदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक से बहुत कम ट्रेनों का आना जाना होता है। इस ट्रैक पर अधिकांश मालगाड़ी का आना जाना होता है।लाइन नम्बर एक वीआईपी गेट के सामने क्रेक हो गई। इस लाइन पर सुबह कुछ ट्रेनों का आवागमन हुआ। 

‘‘ठंड से रेलवे ट्रैक में दरार आ जाती है। जिसे ठीक कराकर ट्रेनों का संचालन शुरु हो गया है।’’
परशुराम त्रिपाठी स्टेशन अधीक्षक देवरिया  

आरपीएफ के हेड कांस्टेबल सतर्कता आई काम
आरपीएफ के हेड कांस्टेबल रामप्रवेश यादव और कांस्टेबल गिरीश नारायण राय ने रेलवे ट्रैक के टूटे हुए स्थान को देख कर इसकी जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर अभय कुमार राय को दी। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल और स्टेशन अधीक्षक को दी। सूचना पर तत्कान कर्मचारी पहुंचे और टूटे हुए रेलवे ट्रैक की मरम्मत कर ट्रेनों का संचालन शुरु हुआ। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें