ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरगोरखनाथ मंदिर मेें सीएम योगी ने ऐसे मनाई होली

गोरखनाथ मंदिर मेें सीएम योगी ने ऐसे मनाई होली

‘सदा आनंद रहे यही द्वारे, योगी खेले होरी,’ लोकगायक राकेश श्रीवास्तव एवं राकेश उपाध्याय के फगुला के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में गोरखनाथ मंदिर के मठ के चबूतरे पर होली की...

गोरखनाथ मंदिर मेें सीएम योगी ने ऐसे मनाई होली
मुख्‍य संंवाददाता ,गोरखपुर Fri, 22 Mar 2019 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

‘सदा आनंद रहे यही द्वारे, योगी खेले होरी,’ लोकगायक राकेश श्रीवास्तव एवं राकेश उपाध्याय के फगुला के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में गोरखनाथ मंदिर के मठ के चबूतरे पर होली की धूम रही। गीतों पर आनंदित मुख्यमंत्री गोरक्षपीठाधीश्वर पारम्पिरक रूप से श्रद्धालुओं के बीच उपस्थित थे। शहर के लोगों ने उन्हें तिलक लगा आशीर्वाद लिया तो योगी स्वयं भी श्रद्धालुओं के माथे पर चंदन का तिलक लगा कर आशीर्वाद एवं स्नेह प्रदान कर रहे थे। 

गुरुवार की शाम 4 बजे से शुरू हुआ होली मिलन का यह सिलसिला तकरीबन 6 बजे तक चला। गोरखपुर एवं अन्य आसपास के जिलों से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गोरक्षपीठाधीश्वर का स्नेह एवं आशीर्वाद हासिल किया। सांसद कमलेश पासवान, जगदंबिका पाल, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ.धर्मेंद्र सिंह, विधायक महेंद्र पाल सिंह, शीतल पाण्डेय, संत प्रसाद, विपिन सिंह, श्यामधनी राही, रमाकांत निषाद, विजय शंकर यादव, पुष्पदंत जैन, सीताराम जावसवाल, अमरेंद्र निषाद, जटाशंकर, द्वारिका तिवारी, विभ्राट चंद कौशिक, महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, अरुणेश शाही, दिनेश सिंह, धीरेंद्र सिंह बघेल, डॉ. योगेश प्रताप सिंह, दुर्गेश बजाज, विनय गौतम, अमित सिंह मोनू , दिव्य सिंह समेत तमाम साधु संत एवं जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरूआत मंदिर के मुख्य पुजारी योगी कमलनाथ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चंदन का तिलक लगा कर की। उसके बाद दूसरे साधु संतो ने तिलक लगा आशीर्वाद लिया। इस बीच  लोक गायक राकेश श्रीवास्तव 'खेलें मशाने में होली दिगंबर, खेलें मशाने में होली’ और राकेश उपाध्याय  'घर खोजत सुदामा भुलाइ गईले’ सरीखे गीतों से होली के आनंद को बढ़ा रहे थे। आखिर में लोगों ने गुझिया, समोसा, मिठाई, ठंडई और भांग वाले पेड़े का भी आनंद लिया। योगी आदित्यनाथ ने जलपान स्थल पर जाकर भी लोगों का हालचाल पूछा। 

गौशाला में 30 मिनट रहे मुख्यमंत्री
गुरुवार की शाम छह बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मन्दिर परिसर में स्थित गोशाला पहुंचे। यहां उन्होंने गायों को गुड़-चना व चारा खिलाया। गोशाला में करीब 30 मिनट रहे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें