ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरगीडा के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री

गीडा के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री

गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। आगामी 30 नवम्बर को आयोजित होने वाले स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर गीडा सीईओ की...

गीडा के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरWed, 24 Oct 2018 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। आगामी 30 नवम्बर को आयोजित होने वाले स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर गीडा सीईओ की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।

गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को गीडा सेक्टर सात स्थित कार्यालय में अफसरों व उद्यमियों की बैठक हुई। सीईओ संजीव रंजन ने कहा कि 30 नवंबर को गीडा का 30वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। गीडा की औद्योगिक इकाइयों में बनने वाले उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी और स्मारिका भी प्रकाशित कराई जाएगी।

इसके साथ ही फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल, सुगर, फार्मास्यूटिकल, वेस्ट मैनेजमेंट आदि उद्योगों से संबंधित विशेषज्ञों को आमंत्रित कर गोष्ठी भी कराई जाएगी। स्थापना दिवस कार्यक्रम में विशिष्ट योगदान करने वाले किसानों, उद्यमियों और अफसरों को भी सम्मानित किया जाएगा। आयोजन के लिए समितियों का भी गठन कर दिया गया है।

बैठक में एसके अग्रवाल, विष्णु अजीत सरिया, ज्योति प्रकाश मस्करा, अशोक जालान, आरएन सिंह, प्रवीन कुमार मोदी, अशोक शाव, एहसान करीम खान, अशोक कुमार सिंह, एके सिंह, केआर वर्मा, आनंद मोहन सिंह, संजय तिवारी, एनके जायसवाल, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें