मुख्यमंत्री ने किया नानाजी देशमुख पार्क का शिलान्यास
Gorakhpur News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस नगर कॉलोनी में 172 लाख रुपये की लागत से विकसित हो रहे भारत रत्न नानाजी देशमुख पार्क का शिलान्यास किया। पार्क का निर्माण 1800 वर्गमीटर में होगा,...
गोरखपुर, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस नगर कॉलोनी में नगर निगम द्वारा 172 लाख रुपये की लागत से विकसित किए जा रहे भारत रत्न नानाजी देशमुख पार्क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पार्क का शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री ने रुद्राक्ष के पौधे का रोपण भी किया। इस पार्क का निर्माण 1800 वर्गमीटर क्षेत्रफल में किया जाएगा और बन जाने के बाद इसमें नानाजी देशमुख की आदमकद प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। पार्क शिलान्यास के अवसर पर मुख्यमंत्री ने इसके प्रस्तावित मॉडल की थ्री डी गैलरी का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक फतेह बहादुर सिंह, विपिन सिंह, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश जी, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पार्षद आरती सिंह, धर्मदेव चौहान, ऋषि मोहन वर्मा, पवन त्रिपाठी, रंजुला रावत, पवन सिंह, अजय ओझा, जयंत निषाद, श्रवण पटेल सहित प्रशासन, नगर निगम, जीडीए और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।