मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिमांचल के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के साथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे हैं। वह यहां ब्रह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत दिग्विजयनाथ की 49 वीं और महंत अवेद्यनाथ की चौथी पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री और राज्यपाल देवव्रत ने गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर सबसे पहले गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन किए। मुख्यमंत्री उन्हें अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ और महंत दिग्विजयनाथ के समाधि स्थल पर ले गए। इसके बाद वे दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।