लग्जरी बोट से सीएम करेंगे रामगढ़ झील का भ्रमण
गोरखपुर। निज संवाददाता बहुप्रतीक्षित वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री...

गोरखपुर। निज संवाददाता
बहुप्रतीक्षित वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 दिसम्बर को इसका लोकार्पण करेंगे। प्रशासन इसके लोकार्पण की तैयारियों में जुटा हुआ है। सीएम वहां एक घंटे रहेंगे। इस दौरान वे लग्जरी स्पीड बोट से रामगढ़ झील का भ्रमण कर सकते हैं। यह लग्जरी स्पीड बोट 28 दिसम्बर तक गोरखपुर पहुंच जाएगा।
44.75 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह यूपी का पहला वाटर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स है। यहां खिलाड़ी प्रशिक्षण तो प्राप्त करेंगे ही आने वाले समय में प्रदेश स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। यहां के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमक बिखेर सकेंगे। यह सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। पर्यटकों के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। वाटर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में दो कैफेटेरिया हैं, जिम, मसाज पार्लर, वर्कशॉप भी है। खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था भी की गई है।
मुख्यमंत्री 30 दिसम्बर को सुबह 10 बजे वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे। वे वहां कुल एक घंटे रहेंगे। लोकार्पण के बाद कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण करेंगे। कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट से होते हुए झील के किनारे जाएंगे। वहां वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता भी कराई जाएगी। उसके बाद सीएम रामगढ़झील का भी भ्रमण करेंगे। लग्जरी स्पीड बोट से वे झील का भ्रमण कर सकते हैं। यह बोट संचालन के लिए भोपाल से मंगाई जा रही है। चार सीटर राउंडअप वाली रिवॉल्विंग चेयर है। उसमें हॉर्न, लाइट व साउंड भी होगा। आठ सीटर बनाना बोट तैयार है। कयाक बोट और रोइंग बोट भी आ रहे हैं।
एनआईडब्ल्यूएस के कोच देंगे प्रशिक्षण
इसके संचालन की जिम्मेदारी गोरखपुर के निषाद नौकायन विकास समिति को दी गई है। समिति के संयुक्त सचिव अमर निषाद ने बताया कि यहां प्रशिक्षण केन्द्र चलेगा। इसके लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाटर स्पोर्ट्स से करार हुआ है। खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए महाराष्ट्र और गोवा से कोच आएंगे। लोकार्पण के कुछ समय बाद प्रशिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा। प्रशिक्षण के बाद खिलाड़ियों की प्रतियोगिता भी कराई जाएगी। उसके बाद उन्हें प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। आगे चलकर स्टेट स्तर की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा सकती हैं।
बोले क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी
सीएम द्वारा लोकार्पण की तिथि 30 दिसम्बर तय हो गई है। युवाओं को प्रशिक्षण तो मिलेगा ही रोजगार के अवसर भी बढ़़ेंगे। मनोरंजन का महत्वपूर्ण साधन होगा। पैराग्लाइडिंग भी होगा।
रविन्द्र मिश्र, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी।
