ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरचुनाव में मुख्‍यमंत्री 'कृष्‍ण', मैं 'अर्जुन' की तरह रहा

चुनाव में मुख्‍यमंत्री 'कृष्‍ण', मैं 'अर्जुन' की तरह रहा

भाजपा प्रत्याशी रविकिशन ने कहा कि चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 'कृष्ण' और वह 'अर्जुन' की तरह रहे। बुधवार शाम मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि गठबंधन ने लोगों को जातियों के...

चुनाव में मुख्‍यमंत्री 'कृष्‍ण', मैं 'अर्जुन' की तरह रहा
प्रमुख संवाददाता ,गोरखपुरWed, 22 May 2019 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा प्रत्याशी रविकिशन ने कहा कि चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 'कृष्ण' और वह 'अर्जुन' की तरह रहे। बुधवार शाम मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि गठबंधन ने लोगों को जातियों के नाम पर ब्लैकमेल करके हमेशा वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया लेकिन पहली बार लोगों को बराबरी के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ मिला तो गठबंधन के नेताओं की राजनीति खत्म हो गई। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में विकास की झड़ी लगा दी है। एम्स, फर्टिलाइजर, रामगढ़झील, दिल्ली-मुंबई-कोलकाता के लिए हवाई उड़ान जैसी चीजों की कोई कल्पना नहीं करता था। लेकिन आज ये सारी चीजें हकीकत हैं। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर का इतना विकास किया है कि यहां किसी और को वोट मांगने का अधिकार नहीं। इस चुनाव में उन्होंने सारी रणनीति का संचालन खुद अपने हाथों में ले लिया। उनकी रणनीति के आगे विपक्ष की संकीर्ण राजनीति फेल हो गई। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें