विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
संवाददाता बच्चों में वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के लिए द पिलर्स सिक्टौर स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी संवाददाता बच्चों में वैज्ञानिक...

गोरखपुर। निज संवाददाता
बच्चों में वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के लिए द पिलर्स सिक्टौर स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर अपना मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय के डीन डॉ. गोविंद पांडेय और प्रो. वीके पांडेय ने किया।
इस मौके पर डॉ. गोविंद पांडेय ने प्रदर्शनी में कक्षा एक के बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर तारे जमीं पर हैं तो वो द पिलर्स सिक्टौर के हैं। उन्होंने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में सबसे बेहतरीन मॉडल यहां के बच्चों ने पेश किया है। साथ ही स्मार्ट कार पार्किंग सिस्टम प्रोजेक्ट के पेटेंट के लिए मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय से सहयोग की बात कही। भौतिक विज्ञान के अध्यक्ष प्रो. वीके पांडेय ने शिक्षकों और मैनेजमेंट के कार्य की प्रशंसा की।
विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा एक से बारहवीं तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें छात्रों ने प्लेस वैल्यू प्रोजेक्ट, डीÑएनए इसोलेशन, ईवी चार्जिंग, ऑटोमेटिक ब्रिज़ लिफ्टिंग, माईग्रेशन ऑफ आयन जैसे प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर आरपी शाही ने कहा कि छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के लिए प्रदर्शनी के आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्या मोउ भट्टाचार्या, डायरेक्टर कीर्ति शाही सहित अन्य लोग शामिल रहे।
