ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरVIDEO: मंदिर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को दी रामनवमी की बधाई,किया कन्या पूजन

VIDEO: मंदिर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को दी रामनवमी की बधाई,किया कन्या पूजन

वासंतिक नवरात्र की नवमी पर मुख्यमंत्री गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में हवन करने के बाद श्रद्धाभाव से 9 कन्याओं एवं एक बटुक भैरव का पांव पखार पूजन किया। माथे पर तिलक लगा, वस्त्र...

गोरखनाथ मंदिर में रामनवमी पर कन्या पूजन करते योगी आदित्यनाथ
1/ 2गोरखनाथ मंदिर में रामनवमी पर कन्या पूजन करते योगी आदित्यनाथ
गोरखनाथ मंदिर में रामनवमी पर कन्या पूजन करते योगी आदित्यनाथ
2/ 2गोरखनाथ मंदिर में रामनवमी पर कन्या पूजन करते योगी आदित्यनाथ
राजीव दत्त पाण्डेय,गोरखपुरSun, 25 Mar 2018 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

वासंतिक नवरात्र की नवमी पर मुख्यमंत्री गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में हवन करने के बाद श्रद्धाभाव से 9 कन्याओं एवं एक बटुक भैरव का पांव पखार पूजन किया। माथे पर तिलक लगा, वस्त्र प्रदान कर भोजन कराया, फिर दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी उपस्थित रहे।


मुख्यमंत्री बलरामपुर के तुलसीपुर क्षेत्र स्थित देश के 51 शक्तिपीठों में एक मां पाटेश्वरी देवी पाटन मंदिर में अष्टमी तिथि में श्रद्धापूर्वक निशा पूजन और शस्त्र पूजन की प्रक्रिया संपंन की थी। उसके पश्चात रविवार की सुबह योगी आदित्यनाथ सुबह 9.50 बजे गोरखनाथ मन्दिर पहुंचे। मां पाटेश्वरी देवी पाटन मंदिर में 18 मार्च से एक मास तक का चैत्र मेला चल रहा है। देवीपाटन मंदिर मंदिर मठाधीश स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही है।

 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10.55 बजे के करीब कन्या एवं बटूक पूजन के लिए आए। 151 की संख्या में उपस्थित कन्याओं एवं बटुओं में मुख्यमंत्री ने श्रद्धा भाव से पीतल की परात में जल लेकर मॉ दुर्गा के नव रुपो की प्रतीक 9 कन्याओं एवं एवं बटूक भैरव के रूप में एक बालक का पांव पखार कर पूजन की क्रिया संपंन की। उसके पश्चात उन्होंने एक एक कर सभी को अपने हाथों से भोजन परोसा। आशीर्वाद ग्रहण किया। सीएम बच्चों के बीच तब तक उपस्थित रहे जब तक उन्होंने भोजन ग्रहण नहीं कर लिया। मंदिर के लोगों ने शेष बचे बच्चों को भी वस्त्र और दक्षिणा प्रदान की। मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमल नाथ ने ही नवरात्र के पूजन का संकल्प कराया था, सभी नौ दिन पूजा की थी। इसलिए उन्होंने भी कन्याओं की पूजा कर उन्हें दक्षिणा प्रदान की। 


प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक
गोरखनाथ मंदिर आए मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन कर पूजा अर्चना की। उसके बाद ब्रह्मलीन गुरु अवेद्यनाथ का आशीर्वाद लिया। पीठाधीश्वर कक्ष में जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, एसएसपी शलभ माथुर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ 10 मिनट तक बैठक की। जरुरी हिदायतों के पश्चात कुछ भाजपा नेताओं से मुलाकात की। 


शक्तिपीठ में किया हवन पूजन
मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ के साथ मंदिर के मुख्य पुरोहित आचार्य रामनुज और वेदपाठी ब्राह्मणों के साथ मठ के भीतर स्थित मॉ भगवती के शक्ति मंदिर में हवन-पूजन की क्रिया विधि पूर्वक संपंन की। इसके पूर्व उन्होंने दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात यज्ञशाला में विधिपूर्वक हवन किया। मॉ की भव्य आरती संपंन की।


 ट्वीटर भी दिया रामनवमी की शुभकानाएं
रविवार की सुबह ही योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर समस्त देशवासियों को श्री रामनवमी के महापर्व की मंगलमय शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने अपने ट्वीटर हेंडल पर लिखा कि ‘भगवान श्री राम ने हमें धर्म का अनुसरण करते हुए जीवन जीने की प्रेरणा दी है। मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में उनका जीवन हम सभी को त्याग, मर्यादाओं के पालन और कर्तव्यपरायणता की सीख देता है।’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें