ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरचौरीचौरा पुलिस ने 46 घंटे में लूट के आरोपी को दबोचा

चौरीचौरा पुलिस ने 46 घंटे में लूट के आरोपी को दबोचा

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद चौरीचौरा थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर निवासी अमित यादव का मोबाइल झपट्टा...

चौरीचौरा पुलिस ने 46 घंटे में लूट के आरोपी को दबोचा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरSun, 22 Jan 2023 02:01 AM
ऐप पर पढ़ें

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद

चौरीचौरा थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर निवासी अमित यादव का मोबाइल झपट्टा मारकर छीनने के आरोपी को चौरीचौरा पुलिस ने 24 घंटे में लूट के मोबाइल व लूट में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

प्रभारी निरीक्षक जयंत कुमार सिंह ने बताया कि 19 जनवरी को बैकुंठपुर निवासी अमित यादव चनकापुर से वापस घर जा रहे थे कि रास्ते में एक बाइक सवार युवक झपट्टा मारकर उनका मोबाइल छीन लिया और भटगांवा की तरफ फरार हो गया। अमित ने लाल रंग की गाड़ी सवार युवक का पीछा करते हुए उसका नम्बर नोट कर लिया था। भाग रहा युवक जोधपुर गांव में गुलाब निषाद के घर में घुस गया।

अमित का आरोप है कि जब उसने युवक को पकड़ने की कोशिश की तो गुलाब निषाद ने युवक को घर के पीछे से भगा दिया। मोबाइल छीनकर फरार हुए युवक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के जोधपुर नौका टोला निवासी निरंजन के रूप में हुई। अमित की तहरीर पर पुलिस ने निरंजन व गुलाब निषाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें