ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरआरोप: दो घंटे के बाद छात्रा की छीन शिक्षक ने छीन ली कापी

आरोप: दो घंटे के बाद छात्रा की छीन शिक्षक ने छीन ली कापी

बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर इंटर कालेज ठठरा में सुबह के समय परीक्षा दे रही कटया गांव निवासी नेहा चौधरी की उम्मीदों पर बज्रपात हो गया। दो घंटा परीक्षा देने के बाद स्कूल के अध्यापकों ने यह कहते हुए कांपी...

आरोप: दो घंटे के बाद छात्रा की छीन शिक्षक ने छीन ली कापी
हिंदुस्तान टीम,संतकबीरनगरTue, 20 Feb 2018 10:56 PM
ऐप पर पढ़ें

बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर इंटर कालेज ठठरा में सुबह के समय परीक्षा दे रही कटया गांव निवासी नेहा चौधरी की उम्मीदों पर बज्रपात हो गया। दो घंटा परीक्षा देने के बाद स्कूल के अध्यापकों ने यह कहते हुए कांपी ले लिया कि कोडिंग गलत हो गई है। पूरी कांपी को जमा करा लिया और उसे दूसरी कांपी थमा दी। दो घंटे की मेहनत पानी में डूब गई। एक घंटा बाद बालिका का पेपर जमा कर लिया गया। 
धनघटा थाना क्षेत्र के कटया गांव निवासी नेहा चौधरी पुत्री रतिभान चौधरी ने डीआईओएस से शिकायत की है। पीड़िता का आरोप है कि उसकी सारी मेहनत पर पानी फिर गई है। कोडिंग विद्यालय के लोगों ने गलत की, मेरी क्या गलती है। 
जिला विद्यालय निरीक्षक शिवकुमार ओझा ने कहा कि शिकायत मिली है। मामले की जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें