Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरChargaon Garbage Transfer Station will start this month

इसी माह शुरू होगा चरगांवा गारबेज ट्रांसफर स्टेशन

गोरखपुर। चरगांवा में निर्माणाधीन गारबेज ट्रांसफर स्टेशन के निर्माण की अवधि 30 जुलाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 3 Aug 2024 04:30 AM
share Share

गोरखपुर।
चरगांवा में निर्माणाधीन गारबेज ट्रांसफर स्टेशन के निर्माण की अवधि 30 जुलाई को खत्म हो गई। इस बीच यहां मशीनों का ट्रॉयल पूरा हो गया है लेकिन सिविल वर्क का काम अब भी अधूरा है। हालांकि नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय चौहान का दावा है कि अगस्त माह में ही इस गारबेज ट्रांसफर स्टेशन का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके बाद महानगर में शेष बचे कूड़ा पड़ाव घर तोड़ वहां रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल (आरआरआर) सेंटर बनेगा।

शुक्रवार को ‘हिन्दुस्तान ने अपनी पड़ताल में पाया कि यहां एप्रोच रोड, आफिस और कचरा तौल केंद्र का कक्ष निर्माणाधीन हैं। तकरीबन 600 मीटर एप्रोच रोड के लिए अगले सप्ताह टेंडर खुलेगा उसके बाद एप्रोच बनाने का काम इसी माह पूरा हो जाएगा। गारबेज ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण एवं संचालन का दायित्व संभाल रही फर्म के प्रोजेक्ट मैनेजर आलोक मिश्रा के मुताबिक कचरा ढोने के लिए 15-15 टन क्षमता के 08 कंटेनर (कैप्सूल), कंटेनर को लैंडफिल साइट तक ले जाने के लिए 03 हुक लोडर भी जीएफटी पर उपलब्ध है। इसके अलावा बड़ी क्षमता का डीजी सेट भी है। बिजली कनेक्शन के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई है। उम्मीद है कि एक हफ्ते में बिजली का कनेक्शन भी उपलब्ध हो जाएगा। इस गारबेज ट्रांसफर स्टेशन का संचालन शुरू होने के बाद महानगर के सभी 80 वार्डों के कचरे का वैज्ञानिक ढंग से निस्तारण में सफलता मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें