ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरप्रधान के घर के सामने का चकरोड जुतवाया

प्रधान के घर के सामने का चकरोड जुतवाया

गोरखपुर के सिकरीगंज के बरौली गांव में ग्राम प्रधान अच्छेलाल कनौजिया के घर के सामने के सहन व गांव के लोगों के लिए आने-जाने के लिए बना चकरोड को रविवार की देर शाम ट्रैक्टर से जुताई कराने का आरोप लगाया...

प्रधान के घर के सामने का चकरोड जुतवाया
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरTue, 18 Sep 2018 11:47 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर के सिकरीगंज के बरौली गांव में ग्राम प्रधान अच्छेलाल कनौजिया के घर के सामने के सहन व गांव के लोगों के लिए आने-जाने के लिए बना चकरोड को रविवार की देर शाम ट्रैक्टर से जुताई कराने का आरोप लगाया है। प्रधान ने सिकरीगंज थाने पहुंचकर तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है।

प्रार्थना पत्र में ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया है कि रविवार देर शाम को नगहरा गांव के दो लोगों ने उनके घर के सामने सहन व चकरोड को ट्रैक्टर से जुतवा दिया। उस वक्त वह घर पर नहीं थे। जब घर के लोगों ने मना किया तो वे उन लोगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गुप्ता देने लगे।

थानाध्यक्ष सिकरीगंज दिनेश मिश्र ने बताया कि ग्राम प्रधान की तहरीर पर हल्का दरोगा को जांच के लिए भेजा गया है। घटना सही मिली तो निश्चित रूप से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें