छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई
Gorakhpur News - गोरखपुर में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य विज्ञान संकाय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में उनके जीवन और नेतृत्व क्षमता का...

गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की शिवाजी इकाई के तत्वावधान बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन और उनके व्यक्तित्व-कृतित्व का स्मरण किया। वक्ताओं ने कहा कि शिवाजी महाराज विलक्षण व्यक्तित्व वाले थे और उनकी नेतृत्व क्षमता अद्वितीय थी। उनके आदर्श आज भी सबके लिए मार्गदर्शक हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी रश्मि झा, अभिषेक सिंह, आयुष पाठक, डॉ. संदीप श्रीवास्तव, के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।