ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरमहिलाओं समेत छह पर छेड़खानी, बलवा व मारपीट का केस

महिलाओं समेत छह पर छेड़खानी, बलवा व मारपीट का केस

पिपरौली, हिंदुस्तान संवाद।पिपरौली, हिंदुस्तान संवाद। गीडा थाना क्षेत्र के एक गांव में शराब के नशे में धुत्त एक मनबढ़ ने रविवार रात 8 बजे 25 वर्षीय...

महिलाओं समेत छह पर छेड़खानी, बलवा व मारपीट का केस
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरWed, 01 Nov 2023 02:30 AM
ऐप पर पढ़ें

पिपरौली।
गीडा थाना क्षेत्र के एक गांव में शराब के नशे में धुत एक मनबढ़ ने रविवार रात आठ बजे युवती को घर में अकेला देखकर छेड़खानी शुरू कर दी।

बचाव में आई भतीजी को भी छेड़ने लगा। युवती किसी तरह अपने को बचाते हुए भतीजी को लेकर भागी और परिजनों को सूचना दिया। परिजन आरोपी की शिकायत उसके घर वालों से किए तो उल्टे युवती और उसके चाचा को ही जमकर पीट दिया।

चाचा का एक हाथ टूट गया। पीड़ित युवती की शिकायत पर गीडा पुलिस ने सोमवार को राहुल, मनीष, संदीप, पूजा, रेखा और इसरावती पर मुकदमा दर्ज किया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें