ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरचार हत्याओं में सुलह कराने को हत्या के प्रयास का केस

चार हत्याओं में सुलह कराने को हत्या के प्रयास का केस

- एक ही परिवार के चार लोगों की हो चुकी है गोली माकर हत्या

चार हत्याओं में सुलह कराने को हत्या के प्रयास का केस
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरWed, 04 Mar 2020 02:23 AM
ऐप पर पढ़ें

- सांसद के पत्र के बाद एसएसपी ने शुरू कराई दोबारा विवेचना - एक ही परिवार के चार लोगों की हो चुकी है गोली माकर हत्या - हत्या के बाद से फरार है आरोपी, उसी पक्ष से दर्ज है एक केस गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर फरार चल रहे बदमाश के पक्ष ने अब सुलह के लिए पीड़ित परिवार के खिलाफ हत्या के प्रयास का दांव चला है। मारपीट में दर्ज एफआईआर में विवेचना में पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा भी बढ़ा दी है। यह जानकारी सामने आने के बाद पीड़ित पक्ष की तरफ से सांसद बांसगांव ने एसएसपी को पत्र लिखकर दोबारा विवेचना की मांग की। मंगलवार को इसी सिलसिले में एसपी नार्थ अरविंद पाण्डेय, सीओ चौरीचौरा रचना मिश्रा संग पीड़ित परिवार से मिलने उनके गांव पहुंचे। झंगहा के सुगहा निवासी रिटायर्ड दरोगा जयहिंद सहित उनके परिवार के चार लोगों की हत्या कर उसी गांव का राघवेन्द्र यादव फरार चल रहा है। चार साल से पुलिस को लगातार छका रहे राघवेन्द्र पर एडीजी जोन दावा शेरपा ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। राघवेन्द्र ने धमकी दी है कि परिवार के अन्य सदस्यों की हत्या करने के बाद ही वह सरेंडर करेगा। इस धमकी के बाद से ही जयहिंद के बेटों की सुरक्षा के लिए उनके घर पर चार पुलिसवालों की गार्द लगाई गई है। परिवार अभी राघवेन्द्र के डर के साये में जी रहा था कि इस बीच एक मुकदमे में हत्या के प्रयास की धारा बढ़ाए जाने की जानकारी मिली जिसके बाद पीड़ित परिवार ने अधिकारियों से गुहार लगाई आरोप लगाया कि फर्जी मुकदमे के सहारे हत्या के केस में सुलह कराने का प्रयास किया जा रहा है। किसी तरह की कार्रवाई न होने पर उसने सांसद से शिकायत की। इसके बाद सांसद ने पहले एसएसपी से बात की और बाद में उस मामले में एक पत्र लिखा। दोबारा विवेचना को सांसद ने लिखा पत्र कमलेश पासवान ने इस सम्बंध में एसएसपी को लिखे पत्र में कहा कि झंगहा के सुगहा गांव के राममिलन पुत्र जयहिंद ने अवगत कराया है उनके गांव के रामदरश यादव पुत्र श्याम बिहारी यादव जो कि थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसने तत्कालीन चौकी प्रभारी बरही गंगा राम यादव से मिलीभगत कर वर्ष 2018 में राममिलन और उनके भाइयों पर केस दर्ज कराया। विवेचना के दौरान गलत तरीके से हत्या के प्रयास की धारा भी बढ़ा दी। जबकि मेडिकल रिपोर्ट में किसी भी तरह की चोट नहीं आई है। राममिलन यादव के परिवार के चार लोगों की हत्या में रामदरश यादव भी मुल्जिम है। सांसद ने मुकदमे की पुनरविवेचना कराने के लिए कहा।बोले पीड़ितहत्या में सुलह के लिए दूसरे पक्ष से लगातार धमकी मिल रही है। उसी पक्ष के रामदरश ने तत्कालीन दरोगा के साथ मिलकर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है। विवेचना में हत्या के प्रयास की धारा भी बढ़ा दी गई है। आरोपित को पकड़ने की बजाए मुझे और मेरे परिवार को ही प्रताड़ित किया जा रहा है।योगेन्द्र यादव, पीड़ित बोले एसपी नार्थचार हत्याओं के मुख्य आरोपित राघवेन्द्र यादव अभी फरार चल रहा है। इस सिलसिले में पीड़ित परिवार की सुरक्षा का जायजा लिया गया है। पीड़ित परिवार ने अपने ऊपर एक फर्जी मुकदमा दर्ज होने का मामला उठाया है। वह दोबारा विवेचना की मांग कर रहे हैं। उसी सिलसिले में सीओ चौरीचौरा के साथ गांव गया था।अरविंद पाण्डेय, एसपी नार्थ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें