ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरगोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में वोटर बन गए कैप्‍टन विराट कोहली, जानिए कैसे

गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में वोटर बन गए कैप्‍टन विराट कोहली, जानिए कैसे

गोरखपुर के सहजनवा में तैनात बीएलओ सुनीता चौबे इन दिनों वार्ड नंबर दो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का घर ढृंढ रही हैं। जी हां मतदाता पर्ची में इस बार ऐसी गड़बड़ी हुई कि क्रिकेट टीम के कप्तान...

गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में वोटर बन गए कैप्‍टन विराट कोहली, जानिए कैसे
वरिष्‍ठ संवाददाता ,गोरखपुर Thu, 08 Mar 2018 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर के सहजनवा में तैनात बीएलओ सुनीता चौबे इन दिनों वार्ड नंबर दो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का घर ढृंढ रही हैं। जी हां मतदाता पर्ची में इस बार ऐसी गड़बड़ी हुई कि क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पर्ची छप गई। बीएलओ उस पर्ची को लेकर चार दिन से विराट का घर तलाश रही थी। थकहार कर महिला बीएलओ ने वह पर्ची वार्ड के सभासद गोपाल जायसवाल को सौंप दिया। 

सहजनवा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 324- सहजनवा के भाग संख्या 153 और मतदाता क्रमांक 822 में क्रिकेटर विराट कोहली का नाम दर्ज है। फोटो मतदाता पर्ची में जहां लिंग की जगह पुरुष और पहचान पत्र संख्या आरएसवी 2231801 दर्ज है। वहीं, मतदेय स्थल की संख्या व नाम वाले कॉलम में 153, प्राथमिक विद्यालय, सहजनवा स्थित लुचुई क्रमांक नंबर- 2 दर्ज है।

वोटर पर्ची में दिन को लेकर भी लोगों में भ्रम है। मतदान रविवार को है जबकि पर्ची पर गुरुवार अंकित है। हालांकि इस मुद्दे पर एडीएम प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा कि दिन गलती से प्रकाशित हो गया है। उसे रविवार ही समझा जाए। उधर जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने विराट कोहली वाले प्रकरण पर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें