ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरवेबसाइट पर अपनी मार्कशीट देख पाएंगे डीडीयू एंट्रेंस देने वाले

वेबसाइट पर अपनी मार्कशीट देख पाएंगे डीडीयू एंट्रेंस देने वाले

डीडीयू ने प्रवेश परीक्षा में इस वर्ष शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए एक नई सुविधा प्रदान की है। सोमवार से इसकी शुरुआत हो गई। इसके अंतर्गत प्रत्येक आवेदक अपना विस्तृत अंकपत्र अब विवि की वेबसाइट पर देख...

वेबसाइट पर अपनी मार्कशीट देख पाएंगे डीडीयू एंट्रेंस देने वाले
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरMon, 12 Jun 2017 08:57 PM
ऐप पर पढ़ें

डीडीयू ने प्रवेश परीक्षा में इस वर्ष शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए एक नई सुविधा प्रदान की है। सोमवार से इसकी शुरुआत हो गई। इसके अंतर्गत प्रत्येक आवेदक अपना विस्तृत अंकपत्र अब विवि की वेबसाइट पर देख सकेगा। इससे पूर्व अभ्यर्थियों को केवल प्राप्तांक देख पाने की ही सुविधा प्राप्त होती थी। अब वह अपना विस्तृत अंकपत्र भी देख सकता है। प्रवेश परीक्षाओं के समन्वयक प्रो. अजेय कुमार गुप्ता के अनुसार नई सुविधा के तहत सभी विवरण जैसे अंक पत्र में विभिन्न वेटेज के अंक जो जोड़े गए हैं, गैप के अंक जो घटाए गए हैं, कुल सही उत्तर, कुल गलत उत्तर तथा वेटेज की कैटेगरी के प्राप्तांक किस प्रकार उसके कुल अंक निर्धारित करते हैं, इसका विस्तृत विवरण प्रत्येक आवेदक देख और प्रिंट कर सकता है। डीडीयू के जनसम्पर्क अधिकारी प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि नई पहल से उन आवेदकों को मदद मिलेगी जो अपने अंकों और प्राप्त वेटेज को लेकर संशय में रहते हैं। उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो. विजय कृष्ण सिंह ने कार्यभार संभालने के बाद ही यह घोषणा की थी की विद्यार्थी हितों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि तकनीक का इस्तेमाल पारदर्शिता बढ़ाने के लिए किया जाएगा। प्रो. सिन्हा ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में इन सभी प्राथमिकताओं का ध्यान रखते हुए अनेक नए उपाय किए गए हैं। पहली बार वेबसाइट पर आंसर की अपलोड की गई। आपत्तियों को दर्ज कराने का मौका दिया गया। इसके अलावा अभ्यर्थियों को स्क्रूटनी की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए इस बार प्रश्न पुस्तिका के भीतर ही ओएमआर शीट सील करके दी गई ताकि गलत स्थान पर बैठ गए किसी अभ्यर्थी के चलते, खुद उसे या केन्द्र व्यवस्थापकों को कोई असुविधा न हो। परीक्षा परिणामों का त्वरित प्रकाशन भी किया जा रहा है ताकि विद्यार्थी समय से अपने भविष्य की योजनाएं बना सकें। आने वाली परीक्षाओं में भी नए तकनीकी उपायों की यह श्रृंखला जारी रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें