21 व 22 नवंबर को हड़ताल के लिए सीक्रेट बैलेट का आह्वान
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन्स, नई दिल्ली के आह्वान पर...

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता
नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन्स, नई दिल्ली के आह्वान पर पुरानी पेंशन को लेकर प्रस्तावित 21 एवं 22 नवंबर को हड़ताल के लिए सीक्रेट बैलेट कराने का निर्णय लिया गया है।
पीआरकेएस के महामंत्री विनोद कुमार राय ने बताया कि नई दिल्ली के रामलीला मैदान में 10 अगस्त को पुरानी पेंशन बहाली के लिए आयोजित महारैली में यह तय किया गया था कि यदि भारत सरकार पुरानी पेंशन देने को लेकर सकारात्मक पहल नहीं अख्तियार करती तब नवंबर में रेल हड़ताल के लिए सीक्रेट वैलेट कराया जाएगा।
केंद्रीय नेतृत्व द्वारा निर्देश प्राप्त हो जाने के बाद महामंत्री विनोद राय ने सभी मंडलों के पदाधिकारी को यह निर्देशित किया है कि सीक्रेट वैलेट की तैयारी शुरू करें। कर्मचारियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है और सरकार को उनकी कोई चिंता नहीं है। महामंत्री विनोद राय ने सभी कर्मचारियों का आह्वान किया है की सीक्रेट वैलेट में भाग लेकर हड़ताल के प्रति अपनी सहमति प्रकट करें।
