ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरकोरोना से लड़ने में मदद को आगे आये व्‍यवसायी, सौंपा 11 लाख का चेक 

कोरोना से लड़ने में मदद को आगे आये व्‍यवसायी, सौंपा 11 लाख का चेक 

कोरोना से लड़ने को हर वर्ग के लोग आगे आ रहे हैं। गुरुवार को समाजसेवी और व्‍यवसायी अतुल सराफ ने कोरोना से बचाव के उपायों पर अमल के लिए डीएम के.विजयेंद्र पांडियन को 11 लाख रुपए का चेक...

कोरोना से लड़ने में मदद को आगे आये व्‍यवसायी, सौंपा 11 लाख का चेक 
हिन्‍दुस्‍तान टीम ,गोरखपुर Fri, 27 Mar 2020 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना से लड़ने को हर वर्ग के लोग आगे आ रहे हैं। गुरुवार को समाजसेवी और व्‍यवसायी अतुल सराफ ने कोरोना से बचाव के उपायों पर अमल के लिए डीएम के.विजयेंद्र पांडियन को 11 लाख रुपए का चेक सौंपा। 

इसके साथ ही प्रशासन ने कहा है कि वह कोरोना से जंग में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगा। इसमें समाज के सभी वर्गों का योगदान है। नागरिक अपने घरों में रहकर इसमें योगदान दे सकते हैं। सोशल डिस्‍टेंसिंग ही कोरोना से लड़ने का सबसे कारगर हथियार है। इसमें हर किसी को सहयोग देना चाहिए। डीएम ने अपील की कि लोग किसी भी कीमत पर लॉकडाउन के दौरान अपने घरों से बाहर न निकलें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें