कूड़ाघाट में निर्माणाधीन एम्स के जल निकासी को लेकर हो रहे नाला निर्माण में बाधक बने अतिक्रमण पर सोमवार को जीडीए के अधिकारियों ने गिरवा दिया। कसया और देवरिया रोड पर चले अभियान के दौरान धार्मिक स्थल और झोपड़ी आदि को ध्वस्त कर दिया गया।
कसया रोड और देवरिया रोड पर एम्स गेट से लेकर रामगढ़झील तक 8 करोड़ की लागत से जीडीए द्वारा नाला निर्माण किया जा रहा है। कसया और देवरिया रोड पर दो धार्मिक स्थल नाला निर्माण में बाधक बने हुए थे। जीडीए द्वारा धार्मिक स्थल को हटाने के लिए नोटिस भी दी जा रही थी लेकिन इसे हटाने को लेकर लापरवाही हो रही थी। सोमवार को अधिशासी अभियंता आरएस दिवाकर के नेतृत्व में पहुंची टीम ने पहले कसया रोड और बाद में देवरिया रोड के अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान अगल-बगल के झोपड़ी और गुमटी को भी ध्वस्त कर दिया है। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश भी लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा बुझा कर शांत करा दिया।
सहायक अभियंता एसपी अरविन्द ने बताया कि एम्स से निकलने वाले सीसी नाले को गोड़धोईया नाले से होते हुए जलनिगम के एसटीपी में मिलाया जाना है। नाले का निर्माण हर हाल में जनवरी में पूरा कर लेना है। अतिक्रमण हटने के बाद कार्य में तेजी आएगी।
अगली स्टोरी