ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरबीच सड़क पर भिड़कर सांड़ों ने रुकवा दिया ट्रैफिक

बीच सड़क पर भिड़कर सांड़ों ने रुकवा दिया ट्रैफिक

गोरखपुर के धर्मपुर चौराहे पर गुरुवार की रात 9 बजे के बीच सड़क पर दो सांड़ों की लड़ाई के चलते आवागमन बाधित हो गया। जिसके चलते करीब 45 मिनट तक आवागमन प्रभावित...

बीच सड़क पर भिड़कर सांड़ों ने रुकवा दिया ट्रैफिक
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरFri, 16 Nov 2018 01:52 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर के धर्मपुर चौराहे पर गुरुवार की रात 9 बजे के बीच सड़क पर दो सांड़ों की लड़ाई के चलते आवागमन बाधित हो गया। जिसके चलते करीब 45 मिनट तक आवागमन प्रभावित रहा।

पादरी बाजार से लेकर धर्मपुर तक सांड़ों का जमावड़ा लगा रहता है। गुरुवार को देर रात सांड़ों की लड़ाई से अफरातफरी मच गई। करीब 9 बजे रात में सांड़ों के बीच शुरू हुई जोरआजमाइश करीब 45 मिनट तक चलती रही। इस दौरान लोग सड़क पार करने की हिम्मत नहीं जुटा सकें। करीब 45 मिनट तक लड़ाई के बाद सांड़ अलग-अलग हुए तो आवागमन सामान्य हुआ।

बताते चलें कि कुछ दिन पहले इसी जगह पूर्व आईजी वीरेंद्र श्रीवास्तव को सांड़ों ने मार कर घायल कर दिया था। विगत कुछ वर्ष पहले गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति विश्वम्भर नाथ पाठक को सांड़ों ने पटक कर मार डाला था। सांडों के आतंक के चलते एक वर्ष पूर्व चरगांवा ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अर्जुन निषाद की भी मौत हो गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें