राज्य एससी-एसटी आयोग के उपाध्यक्ष की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
Gorakhpur News - ब्रह्मपुर में एससी-एसटी आयोग के उपाध्यक्ष बेचन राम एक सड़क दुर्घटना से बाल-बाल बचे। यह हादसा झंगहा इलाके में उस समय हुआ जब वह एक दलित परिवार से मिलने जा रहे थे। बाइक सवारों के अचानक आने से उनकी गाड़ी...

ब्रह्मपुर (गोरखपुर)। हिन्दुस्तान टीम राज्य एससी-एसटी आयोग के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बेचन राम सोमवार को झंगहा इलाके में हुए सड़क हादसे में बाल-बाल बचे। यह हादसा नई बाजार-बोहाबार रोड पर राघोपड़री गांव के सामने हुआ, जब वह देवरिया जिले में एक दलित परिवार से मिलने जा रहे थे। उनकी गाड़ी के सामने तेज रफ्तार बाइक सवारों के अचानक आने से हादसा हुआ।
सोमवार को दिन में करीब 11 बजे एससी-एसटी आयोग के उपाध्यक्ष बेचन राम अपने आवास जंगल रसूलपुर से देवरिया जिले के रुद्रपुर स्थित कर्माजीतपुर गांव जहां रहे थे। यहां उन्हें अनुसूचित परिवार से मिलना था, जिनके इकलौते पुत्र की हत्या कर दी गई थी। वह नई बाजार-पलिपा मार्ग पर पहुंचे थे। उस समय सामने से सीमेंट लदा ट्रेलर आ रहा था और तभी बाइक सवार दो युवक भी सामने आ गए। ट्रेलर को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक चालक ने बेचन राम की कार में टक्कर मार दी। इससे उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। कार में आगे की सीट पर गनर और पीछे बेचनराम सहित चार लोग थे। बाइक सवार युवकों को मामूली चोट लगी। बाइक सवार पिटाई डर से खेतों में भाग गए। दुर्घटना की जानकारी होने पर झंगहा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद वह आगे के लिए रवाना हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।