ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरबीआरडी में बगैर डोनर मिलेगा ब्लड

बीआरडी में बगैर डोनर मिलेगा ब्लड

महानगर के अस्पतालों में भर्ती गंभीर मरीजों के लिए राहत की खबर है। बीआरडी मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक में बगैर डोनर के ही किसी भी समेह का ब्लड यूनिट मरीजों को मिलेगा। यह जानकारी ब्लड बैंक प्रभारी...

बीआरडी में बगैर डोनर मिलेगा ब्लड
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुर Sun, 12 Nov 2017 07:13 PM
ऐप पर पढ़ें

महानगर के अस्पतालों में भर्ती गंभीर मरीजों के लिए राहत की खबर है। बीआरडी मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक में बगैर डोनर के ही किसी भी समेह का ब्लड यूनिट मरीजों को मिलेगा। यह जानकारी ब्लड बैंक प्रभारी धर्मेन्द्र गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि ब्लड बैंक प्रशासन ने अक्तूबर को विश्व रक्तदाता माह के रूप में मनाया। कई जगहों पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इसके कारण स्टॉक रक्त की उपलब्धता पर्याप्त हो गई है। ऐसे में जरूरतमंदों को बगैर डोनर के रक्त देने का फैसला किया गया है। यह सुविधा 16 नवम्बर तक रहेगी। जरूरतमंद को सुबह 10 बजे से दो बजे रक्त की आपूर्ति की जाएगी। तीमारदार को रक्त उपलब्ध कराने के एवज में सिर्फ निर्धारित शुल्क ही देना होगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें