आकाशवाणी में भाजपा नेता को पीटकर बनाया बंधक, एक गिरफ्तार
संक्षेप: Gorakhpur News - गोरखपुर में एक आकाशवाणी केंद्र पर भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष बृजेश मणि मिश्रा के साथ सुरक्षा अधिकारी ने बदसलूकी की। आरोप है कि सुरक्षा अधिकारी ने उन्हें कमरे में बंद कर मारपीट की। भाजपा नेताओं ने पुलिस...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम परिसर स्थित आकाशवाणी केंद्र पर मंगलवार को आकाशवाणी के सुरक्षा अधिकारी द्वारा महानगर भाजपा के उपाध्यक्ष से बदसलूकी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि सुरक्षा अधिकारी ने भाजपा नेता से मारपीट की गई। साथ ही गेट पर ताला जड़ भाजपा नेता और उनके एक समर्थक को जबरन कमरे में बिठा लिया। निकलने पर रॉड लेकर दौड़ा लिया और हमला कर दिया। सूचना पर बड़ी संख्या में भाजपा पार्षद और समर्थक पहुंच गए। भाजपा नेता ने कोतवाली में सुरक्षा अधिकारी देव भूषण सिंह व उसके साथियों पर केस दर्ज कराया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष बृजेश मणि मिश्रा मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे आकाशवाणी के पास किसी मुद्दे पर मीडिया को बाइट दे रहे थे। इसे लेकर आकाशवाणी गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने आपत्ति दर्ज की। विवाद बढ़ा तो आकाशवाणी में तैनात सुरक्षा अधिकारी देवभूषण सिंह भी मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि उन्होंने भाजपा नेता पर हाथ छोड़ दिया। इतना ही नहीं भाजपा नेता और उनके एक समर्थक को गेट के अंदर कर ताला जड़ दिया और उन्हें कमरे में बिठा लिया। बाहर निकलने की कोशिश करने पर रॉड लेकर दौड़ा लिया और हमला कर दिया। दावा है कि आंख और सिर पर चोट लगी है। इसकी सूचना मिश्रा समर्थकों को मिली तो वह आकाशवाणी में जमा होने लगे। इसी बीच नगर निगम चौकी इंचार्ज भी पहुंचे। लेकिन आकाशवाणी का गेट नहीं खुला। इसी बीच महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव भी दर्जन भर भाजपा पार्षदों के साथ पहुंच गए। उनके साथ पहुंचे भाजपा पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी, बृजेश सिंह छोटू, देवेन्द्र गौड पिंटू, शिवेंद्र मिश्रा, अभिषेक शर्मा, बरकत अली, रामगति निषाद, गौरव तिवारी सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। इसके बाद क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंचे। भाजपा नेताओं के आक्रोश को देखते हुए पुलिस सुरक्षा अधिकारी को साथ लेकर कोतवाली चली गई। उधर, भाजपा नेता ने जिला अस्पताल में मेडिकल के बाद सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ नामजद तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस ने आरोपित सुरक्षा अधिकारी और चार पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेता कोतवाली पर जमे रहे। वहीं आकाशवाणी के जिम्मेदार कुछ बोलने से बच रहे हैं। हालांकि वहां तैनात सुरक्षा गार्ड का कहना है कि गेट पर मीडिया से बातचीत का विरोध किया गया। गेट से बाहर जाकर बात करने को कहा गया।साथ ही रजिस्टर में इंट्री की भी बात कही। भाजपा नेता की तरफ से आपत्ति की गई तो सुरक्षा अधिकारी देवभूषण सिंह को बुलाया गया। मेरे साथ मारपीट की गई: बृजेश मणि भाजपा महानगर उपाध्यक्ष बृजेश मणि मिश्रा का कहना है कि वह मीडिया से बातचीत कर रहे थे, इस पर सुरक्षा गार्ड ने आपत्ति की। इसी दौरान सुरक्षा अधिकारी पहुंच गए और गुस्से में गाली देने लगे। अभी कुछ समझ पाते कि उन्होंने हाथ छोड़ दिया। इसके बाद जबरिया गेट बंद कर मुझे और मेरे साथ मौजूद राहुल गिरि को कमरे में बिठा लिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है। अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही। - ओंकार दत्त, सीओ कोतवाली

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




