बंगाली समुदाय ने की मां काली की विशेष पूजा
गोरखपुर, निज संवाददाता। दिवाली के दिन बंगाली समुदाय द्वारा मां काली की पूजा का विशेष महत्व है। इस अवसर पर गुरुवार को शहर के विभिन्
गोरखपुर, निज संवाददाता। दीवाली के दिन बंगाली समुदाय द्वारा मां काली की पूजा का विशेष महत्व है। इस अवसर पर गुरुवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर मां काली की प्रतिमा स्थापित कर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की गई। शेषपुर स्थित कालीबाड़ी मंदिर में दुर्गाबाड़ी समिति द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें मां को फल, मिठाई और फूल अर्पित किए गए। बंगाली समिति के सचिव अभिषेक चटर्जी के निर्देशन में शाम से पूजा की शुरुआत हुई। देर रात तक चलने वाले इस आयोजन में हवन और प्रसाद वितरण भी हुआ। इसी क्रम में एनई रेलवे लोको ग्राउंड में भी बंगाली समाज की देखरेख में मां काली की पूजा की गई, जहां समिति के सचिव अनिल कुमार राय और सदस्य शरन कुमार मजूमदार के मार्गदर्शन में विधि-विधान से पूजा अर्चना और हवन संपन्न हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।