ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरजिला अस्‍पताल में मरीजों को परोसा जा रहा ऐसा खाना

जिला अस्‍पताल में मरीजों को परोसा जा रहा ऐसा खाना

जिला अस्पताल में मरीजों को दोयम दर्जे का खाना मिल रहा है। रोटियों को जिस स्लैब पर बेला जा रहा है उसी पर कर्मचारी बैठते हैं। सब्जी की गुणवत्ता भी बेहद खराब है। यह कहना है जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ....

जिला अस्‍पताल में मरीजों को परोसा जा रहा ऐसा खाना
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरSat, 10 Jun 2017 09:54 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला अस्पताल में मरीजों को दोयम दर्जे का खाना मिल रहा है। रोटियों को जिस स्लैब पर बेला जा रहा है उसी पर कर्मचारी बैठते हैं। सब्जी की गुणवत्ता भी बेहद खराब है। यह कहना है जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ. डीके सोनकर का। शनिवार को उन्होंने अस्पताल के किचन की जांच की। जांच में कई खामियां मिली। किचन के अंदर एक कर्मचारी रोटियों को बेलता मिला। जिस स्लैब पर रोटियों को बेला जा रहा था उसी पर कर्मचारी बैठा भी था। यह देखकर एसआईसी की त्योरियां चढ़ गई। उन्होंने कर्मचारी को फटकार लगाई। इसके बाद उन्होंने मरीजों को दिए जाने वाले खाने की जांच की। शनिवार को आलू-परवर की रसेदार सब्जी बनी थी। सब्जी में मसाला कम और पानी ज्यादा मिला। उन्होंने इस पर भी नाराजगी जताई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें