डंडे से हमला कर यात्री को ट्रेन से गिराया, मोबाइल लेकर फरार
पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। यात्रा के दौरान ट्रेन के दरवाजे पर मोबाइल से बात करना...

पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद।
यात्रा के दौरान ट्रेन के दरवाजे पर मोबाइल से बात करना यात्री को भारी पड़ गया। शुक्रवार को पिपराइच रेल डीपो के पास नीचे से डंडे से वार कर उचक्के यात्री का मोबाइल लेकर फरार हो गए। इस दौरान युवक ट्रेन से गिरकर लहूलुहान भी हो गया।
महराजगंज जिले के सिसवा बाजार निवासी विजय पुत्र स्व.राम बहादुर किसी काम से सिसवा बाजार से अवध एक्सप्रेस ट्रेन से गोरखपुर जा रहे थे। वह ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर मोबाइल से बात कर रहे थे। ट्रेन पिपराइच रेलवे स्टेशन के पश्चिम स्थित समपार फाटक क्रॉस करने लगी इस दौरान लौह स्क्रैप डिपो के पास पहले से खड़े दो युवकों में से एक ने डंडे से वार कर दिया, जिससे विजय मोबाइल सहित ट्रेन से गिरकर घायल हो गया। उचक्के मोबाइल लेकर फरार हो गए।