ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरगोरखपुर में एसी के शार्ट सर्किट से एटीएम बूथ बना आग का गोला

गोरखपुर में एसी के शार्ट सर्किट से एटीएम बूथ बना आग का गोला

गोलघर में बॉबिज के बगल में पुराने पेट्रोल पम्प परिसर में स्थित एटीएम बूथ में रविवार की शाम को शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते एटीएम बूथ आग का गोला बन गया। आग जब तक बगल में स्थित एटीएम बूथ तक...

गोरखपुर में एसी के शार्ट सर्किट से एटीएम बूथ बना आग का गोला
गोरखपुर निज संवाददाता,गोरखपुर Sun, 01 Sep 2019 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गोलघर में बॉबिज के बगल में पुराने पेट्रोल पम्प परिसर में स्थित एटीएम बूथ में रविवार की शाम को शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते एटीएम बूथ आग का गोला बन गया। आग जब तक बगल में स्थित एटीएम बूथ तक पहुंचती पुलिस और अग्निशमन दल ने आग पर काबू पा लिया। 
गोलघर बॉबिज रेस्टोरेंट के बगल में पुराने पेट्रोल पम्प परिसर में बैंक ऑफ बड़ौदा और एसबीआई का एटीएम अगल-बगल स्थित है। रविवार की शाम तकरीबन 7 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम बूथ में लगे एसी से धुंआ उठता देख गार्ड ने शोर मचाया। देखते ही देखते एटीएम बूथ आग का गोला बन गया। 

‘‘एटीम बूथ की एसी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। एटीम में शनिवार की दोपहर 8 लाख रुपये कैश भरा गया था। उसमें से कितना कैश बचा हुआ था। उसकी जांच कल होगी। वैसे आग कैश चेस्ट तक नहीं पहुंच पाई होगी।’’
संजय सिंह, एजीएम बैंक आफ बड़ौदा

एटीएम बूथ के धू-धू कर जलता देख आसपास की दुकानों में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। आग लगने की सूचना पर जटेपुर चौकी प्रभारी मदन मोहन मिश्रा सहयोगियों के साथ पहुंचे। थोड़ी देर में अग्निशमन दल की गाड़ी भी पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद जब तक बगल में स्थित एसबीआई के एटीएम बूथ तक पहुंचती आग पर काबू पा लिया गया। 

‘‘बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम बूथ में आग लगी थी। इस आग से एसबीआई एटीम सुरक्षित है। हमारे एटीएम बूथ को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।’’
मंयक ठाकुर, एजीएम एसबीआई

हालांकि आग लगने से बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम और बूथ जल कर नष्ट हो गया। आग लगने की सूचना पर बैंक ऑफ बड़ौदा और एसबीआई के इंजीनियर और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के अनुसार मशीन तो पूरी तरह जल कर नष्ट हो गया है लेकिन कैश चेस्ट में रखा रकम सुरक्षित है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें