ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरएटीएम का कोड पूछा और खाते से बीस हजार उड़ा दिए

एटीएम का कोड पूछा और खाते से बीस हजार उड़ा दिए

संतकबीरनगर के महुली थाना क्षेत्र के ग्राम पिकौरा निवासी एक व्यक्ति को हैकर ने फोन पर एटीएम कोड पूछा और खाते से बीस हजार रुपया उड़ा दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से करवाई की मांग की...

एटीएम का कोड पूछा और खाते से बीस हजार उड़ा दिए
हिन्दुस्तान टीम,संतकबीरनगरTue, 19 Feb 2019 06:27 PM
ऐप पर पढ़ें

संतकबीरनगर के महुली थाना क्षेत्र के ग्राम पिकौरा निवासी एक व्यक्ति को हैकर ने फोन पर एटीएम कोड पूछा और खाते से बीस हजार रुपया उड़ा दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से करवाई की मांग की है। 
  महुली थाना क्षेत्र के ग्राम पिकौरा निवासी प्रसिद्ध कुमार ने कहा है कि पीएनबी की शाखा सिकटहा में उसका खाता है। उसके मोबाइल नम्बर पर कई दिनों से 9162117446 व 6289240268 नम्बरों से काल आ रही थी। काल करने वाले ने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए केवाईसी फार्म भरने के लिए एटीएम का कोड पूछा। सोमवार को उसने कोड बताया। थोड़ी देर बाद ही उसके मोबाइल पर दस-दस हजार रुपया दो बार में निकलने का मैसेज मिला। मैसेज देख वह सन्न रह गया। वह तुरन्त भागकर शाखा पर पहुंचा और खाते को ब्लॉक कराया। इस संबंध में इंस्पेक्टर शैलेन्द्र राय ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें