Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरAshish Patel to be Chief Guest at MMMUT Convocation on August 29

दीक्षांत समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे प्राविधिक शिक्षा मंत्री

एमएमएमयूटी -29 अगस्त को है विश्वविद्यालय का 9वां दीक्षांत समारोह - रॉकेट वैज्ञानिक नम्बी नारायणन

दीक्षांत समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे प्राविधिक शिक्षा मंत्री
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 20 Aug 2024 01:27 AM
share Share

गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 29 अगस्त को होने वाले 9वें दीक्षांत समारोह के विशिष्ट अतिथि तय हो गए हैं। प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल विशिष्ट अतिथि होंगे। इसके लिए उन्होंने अपनी सहमति दे दी है।

एमएमएमयूटी में आयोजित दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में इसरो के पूर्व रॉकेट वैज्ञानिक पद्मभूषण नम्बी नारायणन का नाम पहले ही तय हो गया था। दीक्षांत की अध्यक्षता कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। विशिष्ट अतिथि को लेकर प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल से संपर्क किया जा रहा था। कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने बताया कि उन्होंने सहमति दे दी है।

परीक्षा समिति व विद्या परिषद की बैठक आज

एमएमएमयूटी में दीक्षांत समारोह को देखते हुए परीक्षा समिति और विद्या परिषद की बैठक 20 जुलाई को आयोजित की गई है। सुबह परीक्षा समिति की बैठक होगी। इसमें यूजी-पीजी और पीएचडी के छात्र-छात्राओं को डिग्री और उपाधि, टॉपर्स के मेडल को अनुमोदित किया जाएगा। विद्या परिषद की बैठक में भी परीक्षा समिति के अनुमोदनों को मंजूरी दी जाएगी। मुख्य अतिथि को डीएससी की उपाधि प्रदान किए जाने को भी मंजूरी दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें