बाइक सवारों ने दवाखाने में लगाई आग, धू- धू कर जली दुकान
Gorakhpur News - हरपुर बुदहट, हिंदुस्तान संवाद।हरपुर बुदहट, हिंदुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के हरपुर-घोठवा मार्ग के खलंगा गांव की पक्की सड़क पर स्थित श्रीरा
हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट क्षेत्र के हरपुर-घोठवा मार्ग के खलंगा गांव स्थित श्रीराम आयुर्वेदिक दवा खाने में शुक्रवार की रात करीब आठ बजे दो मोटरसाइकिल सवारों ने दुकान में आग लगा दी। इसके बाद आयुर्वेदिक दवाखाने की दुकान धू-धू कर जलने लगी। आग की लपट उठती देख आसपास के लोगों ने तत्काल दुकान के मालिक को सूचना दी।
इसके बाद पहुंचे दुकान मालिक ने ग्रामीणों और पुलिस की मदद से आग बुझाई लेकिन पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। इसमें हजारों रुपये की दवा जल गई। बुदहट टोला खलंगा निवासी दवा दुकानदार विशाल पुत्र श्रीराम ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उन्होंने गांव की सड़क किनारे गुमटी में दवाखाना खोल रखा है। शुक्रवार की रात दो बाइक सवार मनबढ़ों ने उसमें आग लगा दी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।