ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरआज से खुलेगा शस्त्र अनुभाग, दुकानों को वापस होंगे दस्तावेज

आज से खुलेगा शस्त्र अनुभाग, दुकानों को वापस होंगे दस्तावेज

करीब एक महीने से बंद चल रहा शस्त्र अनुभाग शनिवार से खुल जाएगा। कार्यालय के खुल जाने से पूर्व की तरह यहां कामकाज शुरू हो जाएगा। अनुभाग के इतने लम्बे समय से बंद रहने से शस्त्रधारियों को लाइसेंस...

आज से खुलेगा शस्त्र अनुभाग, दुकानों को वापस होंगे दस्तावेज
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरSat, 21 Sep 2019 01:56 AM
ऐप पर पढ़ें

करीब एक महीने से बंद चल रहा शस्त्र अनुभाग शनिवार से खुल जाएगा। कार्यालय के खुल जाने से पूर्व की तरह यहां कामकाज शुरू हो जाएगा। अनुभाग के इतने लम्बे समय से बंद रहने से शस्त्रधारियों को लाइसेंस नवीनीकरण कराने में काफी असुविधा हो रही थी। जिला प्रशासन ने लाइसेंसियों की समस्या को देखते हुए शस्त्र अनुभाग को शनिवार से खोलने का फैसला लिया है।

शस्त्र अनुभाग के खोलने के साथ ही जिला प्रशासन रवि आर्म्स हादस को छोड़ बाकी सभी आर्म्स की दुकानों के जब्त दस्तावेज दो से तीन में वापस कर देगा। एडीएस सिटी आरके श्रीवास्तव ने बताया कि जांच पूरी हो चुकी है। ऐसे में शस्त्र अनुभाग में लगा ताला खोलने के साथ ही शस्त्र दुकानों के जब्त दस्तावेज को भी वापस किया जाएगा।

फर्जी शस्त्र लाइसेंस प्रकरण में अब तक हुई कार्रवाई :

- 14 अगस्त : आयुध लिपिक राम सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया

- 15 अगस्त : पुलिस ने गोरखनाथ के नामजद आरोपी तनवीर को जेल भेजा।

23 अगस्त : प्रापर्टी डीलर विजय प्रताप गिरफ्तार हुआ।

-26 अगस्त : गोपी उर्फ शमशेर और विकास तिवारी पकड़े गए।

- 28 अगस्त : ढाबा संचालक प्रणय और प्रापर्टी डीलर शमशाद जेल गए।

- 29 अगस्त : रवि आर्म्स कारपोरेशन का संचालक रवि पांडेय पुलिस के हत्थे चढ़ा।

- 05 सितंबर : असलहा बाबू रामसिंह, अशोक गुप्ता और संविदा कर्मचारी अजय गिरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

- 12 सितंबर : रवि पांडेय व विजय प्रताप को कैंट पुलिस ने रिमांड पर लिया।

शनिवार से शस्त्र अनुभाग खोल दिया जाएगा। अनुभाग खुल जाने से यहां पूर्व की तरह नवीनीकरण और अन्य आवश्यक कार्य होंगे। इसके साथ ही उन शस्त्र दुकानों के दस्तावेज दो से तीन दिन के अंदर वापस कर दिए जाएंगे जो जांच के दौरान जब्त किए गए थे।

आरके श्रीवास्तव, एडीएम सिटी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें