ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरअरबी-फारसी के छात्र क्‍यों छोड़ते जा रहे हैं परीक्षा

अरबी-फारसी के छात्र क्‍यों छोड़ते जा रहे हैं परीक्षा

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को कुल पंजीकृत 2904 परीक्षार्थियों में से 669 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षार्थियों की परीक्षा छोड़ने की बड़ी वजह शासन स्तर...

अरबी-फारसी के छात्र क्‍यों छोड़ते जा रहे हैं परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरThu, 19 Apr 2018 12:59 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को कुल पंजीकृत 2904 परीक्षार्थियों में से 669 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षार्थियों की परीक्षा छोड़ने की बड़ी वजह शासन स्तर पर परीक्षा केंद्रों पर सख्ती को माना जा रहा है।

बुधवार को परीक्षा के तीसरे दिन मुंशी की परीक्षा में कुल पंजीकृत 584 में से 393 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, 191 ने परीक्षा छोड़ दी। मौलवी की परीक्षा में कुल पंजीकृत 855 परीक्षार्थी में से 277 अनुपस्थित रहे। सिर्फ 578 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। मुंशी और मौलवी की परीक्षा कुल 10 परीक्षा केंद्रां पर संपंन हुई थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक संचालित हुई।

दूसरी 2 बजे से 5 बजे तक चली दूसरी पाली में आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षा कुल 8 परीक्षा केंद्रों पर संपंन हुई। आलिम की परीक्षा में कुल पंजीकृत 506 परीक्षार्थियों में 413 उपस्थित रहे। 93 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं आए। कामिल की परीक्षा में पंजीकृत 780 में से 81 अनुपस्थित रहे। 699 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। फाजिल की परीक्षा में पंजीकृत 179 में 152 परीक्षा में शामिल हुए। 27 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें