100 करोड़ से बनेगा एक्वा पार्क, ये होंगी खूबियां
गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। ताल कंदला में 27 एकड़ में बनने वाले एक्वा पार्क स्थल...
गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। ताल कंदला में 27 एकड़ में बनने वाले एक्वा पार्क स्थल का कैबिनेट मंत्री मत्स्य डा. संजय निषाद ने रविवार को निरीक्षण किया। मंत्री के पूछताछ पर उप निदेशक मतस्य बृजेश कुमार ने बताया कि 100 करोड़ की लागत से एक्वा पार्क का निर्माण होना है। इससे मछुआ समुदाय के लोगों को एक ही स्थान पर मत्स्य पालन से लेकर बाजार तक की सुविधा उपलब्ध कराइ जाएगी।
उप निदेशक ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि एक्वा पार्क में मत्स्य पालन रि सर्कुलेटरी एक्वाकल्च्र सिस्टम, बायोफलाक संवर्धन, इन्पांड रेसवे सिस्टम, भारतीय मेजर कार्प एवं विदेशी प्रजाति के मत्स्य बीज का उत्पान किया जाएगा। इसके साथ ही यहां पर मछुआ समुदाय के लोगों को प्रशिक्षण एवं क्षमता विकास संकुल व रोगों से निदान की जानकारी दी जाएगी। अधिकारियों से जानकारी लेने के उपरांत कैबिनेट मंत्री ने जल्द से जल्द एक्वा पार्क के निर्माण की कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया। इस मौके पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मत्स्य संतोष कुमार राम, विधायक सरवन निषाद, मत्स्य विकास अधिकारी राहुल कुमार चौरसिया समेत अन्य मौजूद रहे।