वर्चुअल लैब, एग्री रोबोट, इंटीरियर डिजाइन में स्टार्ट अप को आ रहे आवेदन
गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्थापित पूर्वांचल बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर...
गोरखपुर, निज संवाददाता।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्थापित पूर्वांचल बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर (पीआईसी) में अपने स्टार्टअप को लगाने में युवा उद्यमियों द्वारा विशेष रुचि दिखाई जा रही है। अभी तक प्राप्त आवेदनों में युवा उद्यमियों ने वर्चुअल लैब, एग्री रोबोट, इंटीरीयर डिजाइन, दृष्टिबाधितों के लिए विशेष छड़ी, फूड, आईटी, ड्रोन में स्टार्ट अप प्रारंभ करने को आवेदन किया है।
सेंटर के सुचारु रूप से संचालन के लिए (10-12 मार्च) तक तीन दिवसीय ऑनलाइन विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें दिल्ली के एक्सपर्ट डॉ. के श्रीनिवासन ने पीआईसी के सदस्य प्रो. अजय सिंह, प्रो. लल्लन यादव, प्रो. दिव्या रानी सिंह, डॉ. स्मृति मल्ल और डॉ. राजन वालिया को स्टार्ट अप लगाने के तरीकों और उसके सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ऐसे युवा उद्यमी जो अपने स्टार्ट अप को पूर्वांचल इनोवेशन काउंसिल और इन्क्यूबेशन सेंटर से प्रारंभ करना चाहते हैं वो 17 मार्च तक डीडीयू के वेबसाइट ddugu.ac.in पर इनक्यूबेशन सेंटर के लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फार्म डाउनलोड कर सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे हुए फार्म को बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर की ईमेल आईडी picicddugu
डीडीयू प्रशासन के मुताबिक स्टार्टअप स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 21 मार्च को होगी। युवा उद्यामियों की सहुलियत के लिए केंद्र की को-कोआर्डिनेटर डॉ. स्मृति मल्ल या डॉ. राजन वालिया के मोबाइल नंबर 6388475330 पर संपर्क किया जा सकता है। कुलपति प्रो. राजेश सिंह के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय में उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एंटरप्रेन्योर और बिजनेस इनक्यूबेटर सेल की स्थापना की गई है। यह सेल आने वाले समय में स्टार्टअप को आकार देगा।
