ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुर17 अक्तूबर से चलेगी आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल

17 अक्तूबर से चलेगी आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल

17 अक्तूबर से चलेगी आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल गोरखपुर। मुख्य संवाददाता रेलवे प्रशासन द्वारा त्योहरों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को...

17 अक्तूबर से चलेगी आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरThu, 06 Oct 2022 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता

रेलवे प्रशासन द्वारा त्योहरों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 01676/01675 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन आनंद विहार टर्मिनस से 17 अक्तूबर से 10 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को तथा मुजफ्फरपुर से 18 अक्तूबर से 11 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 8 फेरों के लिए किया जाएगा।

यह जानकारी रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने कहा है कि इसमें यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि 01676 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी आनंद विहार टर्मिनस से 17 अक्तूबर से 10 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को आनंद विहार टर्मिनस से 23.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मुरादाबाद से 02.40 बजे, चन्दौसी से 03.22 बजे, लखनऊ से 09.40 बजे, गोरखपुर 14.45 बजे, छपरा से 18.10 बजे तथा हाजीपुर से 20.45 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 22.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 18 अक्तूबर से 11 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन हाजीपुर से 01.00 बजे, छपरा से 02.15 बजे, गोरखपुर से 05.15 बजे, लखनऊ से 12.00 बजे, चन्दौसी से 18.52 बजे तथा मुरादाबाद से 20.30 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 23.30 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 12, शयनयान श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोच सहित कुल 24 कोच लगाएं जाएंगे।

नई दिल्ली-बरौनी पूजा स्पेशल 18 अक्तूबर से चलेगी

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता

रेलवे प्रशासन द्वारा त्योहारों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 04040/04039 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन नई दिल्ली से 18 अक्तूबर से 11 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को तथा बरौनी से 19 अक्तूबर से 12 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 08 फेरों के लिये किया जाएगा।

04040 नई दिल्ली-बरौनी द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 18 अक्तूबर से 11 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 22.38 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.03 बजे, लखनऊ से 03.40 बजे, गोरखपुर से 09.15 बजे, सीवान से 11.15 बजे, छपरा 12.05 बजे तथा हाजीपुर से 13.30 बजे छूटकर बरौनी 16.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 04039 बरौनी-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 19 अक्टूबर से 12 नवम्बर, 2022 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को बरौनी से 19.40 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 21.05 बजे, छपरा से 22.35 बजे प्रस्थान कर सीवान से 23.42 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 01.30 बजे लखनऊ से 08.05 बजे बरेली से 11.37 बजे तथा मुरादाबाद से 13.35 बजे छूटकर नई दिल्ली 16.40 बजे पहुंचेगीं इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के 11 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाए जाएंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें