ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरअमावस्‍या: पति की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने रखा व्रत

अमावस्‍या: पति की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने रखा व्रत

सोमवारी अमावस्या व्रत सोमवार को पूरे भक्तिभाव के साथ महानगर में मनाया गया। सुहागिन महिलाओं ने व्रत रखा और पीपल के वृक्ष के सामने पूजन एवं परिक्रमा कर देकर पति के दीर्घायु की कामना...

अमावस्‍या: पति की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने रखा व्रत
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरMon, 18 Dec 2017 09:28 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवारी अमावस्या व्रत सोमवार को पूरे भक्तिभाव के साथ महानगर में मनाया गया। सुहागिन महिलाओं ने व्रत रखा और पीपल के वृक्ष के सामने पूजन एवं परिक्रमा कर देकर पति के दीर्घायु की कामना की।

वर्ष में सोमवार के दिन अमावस्या पड़ने का संयोग कम मिलता है और महिलाएं इस दिन विशेष पूजा-अर्चना करती हैं। सोमवार को अमावस्या मिलने पर सुहागिन महिलाओं ने भोर से ही शहर के लगभग सभी प्रमुख स्थानों पर लगे पीपल के वृक्ष के समक्ष पूजा-अर्चना की।

अनेक महिलाओं ने व्रत भी रखा। महिलाओं द्वारा अपने सुहाग की रक्षा के लिए प्रसाद योग्य कोई भी एक वस्तु 113 की संख्या में लेकर पीपल की पूजा की गई और 113 बार पीपल की परिक्रमा कर भांवर दिया गया। ज्योतिषाचार्य पं.शरद चंद्र मिश्र ने बताया कि सोमवती अमावस्या पितृदोष की शांति का सर्वोत्तम दिन है। यह पितृकर्म के लिए भी प्रशस्त दिन है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें