Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरAlumni Convention Center to be Built at MMMUT with 4 41 Crore Budget

एमएमएमयूटी में 4.41 करोड़ रुपये से बनेगा एलुमिनाई कन्वेंशन सेंटर

नंबरगेम - 20 हजार वर्गफीट में पुरातन विद्यार्थियों के लिए बनेगा एलुमनाई भवन

एमएमएमयूटी में 4.41 करोड़ रुपये से बनेगा एलुमिनाई कन्वेंशन सेंटर
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 3 Oct 2024 02:33 AM
share Share

गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एलुमिनाई कन्वेंशन सेंटर बनेगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह सेंटर 20 हजार वर्ग फीट में होगा। पुरातन छात्रों के सहयोग से कुल 4.41 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण कराया जाएगा। बिल्डिंग वर्क्स कमेटी से इस प्रस्ताव को अनुमोदन मिल गया है। 14 अक्तूबर को वित्त समिति और प्रबंध बोर्ड की बैठक में इस पर मुहर लगने के बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। एमएमएमयूटी का गेस्ट हाउस दशकों पुराना है। छह कमरों के उस गेस्ट हाउस का निर्माण तत्कालीन परिस्थितियों के अनुसार हुआ था। अब परिस्थितियां बदल गई हैं। मालवीय एलुमिनाई एसोसिएशन (मा) समृद्ध संस्था है। इसके बाद भी ‘मा के पास अपना कोई भवन नहीं था। एलुमिनाई मीट या अन्य कार्यक्रमों में पुरातन छात्र आते थे उनके लिए भी ठहरने की समुचित व्यवस्था नहीं थी। पुरातन छात्र ऐसे किसी केंद्र की स्थापना के लिए आर्थिक सहयोग का आश्वसन भी देते थे। इन तथ्यों को देखते हुए एलुमिनाई कन्वेंशन सेंटर का निर्णय लिया गया है। इसका खाका तैयार कर लिया गया है। पीडब्ल्यूडी इसकी कार्यदायी संस्था है। निर्माण के बाद इसका सबसे ज्यादा लाभ एलुमिनाई के अलावा प्लेसमेंट सेल को होगा।

मल्टीपरपज हॉल के बगल में निर्माण

एलुमिनाई कन्वेंशन सेंटर का निर्माण बहुउद्देश्यीय भवन और स्वास्थ्य केंद्र के बीच की खाली जमीन पर किया जाएगा। ग्राउंड फ्लोर पर ऑफिस, डायनिंग हॉल व मीटिंग हॉल होगा। प्रथम तल पर 80 लोगों की क्षमता का कांफ्रेंस हॉल और चार कमरे होंगे। द्वितीय तल पर तीन सूईट और चार कमरे होंगे।

4.41 करोड़ रुपये से एलुमिनाई कन्वेंशन सेंटर का निर्माण होगा। पुरातन छात्रों का भी इसमें आर्थिक सहयोग मिलेगा। शेष राशि विश्वविद्यालय वहन करेगा। इस केंद्र पर सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

- प्रो. जेपी सैनी, कुलपति, एमएमएमयूटी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें