ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरदेवरिया के बाजारों में दिन भर पसरा रहा सन्‍नाटा

देवरिया के बाजारों में दिन भर पसरा रहा सन्‍नाटा

व्यापारी संगठनों के आह़वान पर देवरिया में छोटी-बड़ी सभी दुकानें शुक्रवार को बंद रहीं। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। जीएसटी के कुछ प्रावधानों के विरोध में व्यापारियो ने एडीएम प्रशासन को ज्ञापन...

देवरिया के बाजारों में दिन भर पसरा रहा सन्‍नाटा
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरFri, 30 Jun 2017 04:52 PM
ऐप पर पढ़ें

व्यापारी संगठनों के आह़वान पर देवरिया में छोटी-बड़ी सभी दुकानें शुक्रवार को बंद रहीं। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। जीएसटी के कुछ प्रावधानों के विरोध में व्यापारियो ने एडीएम प्रशासन को ज्ञापन सौपा। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, जिला उद्योग व्यापार मंडल और जनपद व्यापार मंडल के आह्वान पर शहर की दुकाने बंद रही। मुख्य बाज़ारो मालवीय रोड, सब्जी मंडी, मोहन रोड, मोतीलाल रोड, हनुमान मंदिर मार्किट में सन्नाटा पसरा रहा। व्यापारी संगठन मोहन रोड से जुलूस निकाल कर सिविल लाइन पर नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन को सौपा। इसमें जीएसटी के दंडात्मक नियमो को हटाने, नियमो को सरल बनाने, आईटीसी स्पष्ट करने, 6 माह बाद जीएसटी लागू करने आदि मांगे शामिल रही। प्रदर्शन में रविन्द्र प्रताप मल्ल, जसवीर सिंह जस्सी, प्रेम अग्रवाल, सुरेश कमानी, अजय पोद्दार, पुरुषोत्तम मरोडिया, शक्ति गुप्ता, कलीम मंसूरी आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें