ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरअलर्ट: आज गोरखपुर के इन इलाकों में कटेगी बिजली

अलर्ट: आज गोरखपुर के इन इलाकों में कटेगी बिजली

महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत वितरण सिस्टम में सुधार का काम बुधवार को भी होगा। इस वजह से तीन फीडर और दो उपकेन्द्रों से जुड़े करीब 35 हजार परिवारों को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती...

अलर्ट: आज गोरखपुर के इन इलाकों में कटेगी बिजली
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरTue, 12 Sep 2017 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत वितरण सिस्टम में सुधार का काम बुधवार को भी होगा। इस वजह से तीन फीडर और दो उपकेन्द्रों से जुड़े करीब 35 हजार परिवारों को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती झेलनी पड़ेगी। ऐसे में सम्बन्धित क्षेत्रों के उपभोक्ता सुबह पानी टंकी भरने के साथ ही बिजली से होने वाले दूसरे काम कटौती से पहले निपटा लें। अन्यथा पूरे दिन दिक्कत झेलनी पड़ेगी। महानगरीय अधीक्षण अभियंता एके सिंह ने बताया कि खोराबार उपकेन्द्र के आवास विकास फीडर क्षेत्र में 400 केवीए ट्रांसफार्मर से जुड़े क्षेत्रों में जर्जर तार और खम्भा बदलने का काम होगा। इसके लिए सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। बक्शीपुर उपकेन्द्र के कोतवाली फीडर से जुड़े क्षेत्रों में सुबह 11 से शाम 3.30 बजे तक बिजली ठप रहेगी। इसके साथ ही सूरजकुण्ड और दुर्गाबाड़ी उपकेन्द्र से जुड़े मोहल्लों में सुबह 10 से 2 बजे तक बिजलीकटी रहेगी। इस दौरान हाईटेंशन लाइन को डबल सर्किट बनाने का काम होगा। राप्तीनगर उपकेन्द्र के कृष्णानगर फीउर क्षेत्र में जर्जर खम्भा और तार बदलने का काम होगा। इसके लिए सुबह 10 से शाम 3 बजे तक बिजली कटी रहेगी। राजेन्द्रनगर, पप्पू आटा चक्की, दुर्गा मन्दिर, निराला नगर, हड़हवा फाटक, सब्जीमण्डी, आर्दश नगर, कृष्णानगर प्राइवेट कालोनी, विष्णुपुरम, ओमनगर में बिजली प्रभावित रहेगी। नार्मल उपकेन्द्र के नार्मल फीडर से जुड़े क्षेत्रों में केबल लगाने के लिए सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बिजली कटी रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें