ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरVIDEO:महापौर ने अकेन्द्रियत कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई जनहित की शपथ

VIDEO:महापौर ने अकेन्द्रियत कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई जनहित की शपथ

अकेन्द्रियत कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि कर्मचारी जनहित के कार्य से जुडें...

VIDEO:महापौर ने अकेन्द्रियत कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई जनहित की शपथ
वरिष्‍ठ संंवाददाता,गोरखपुर Wed, 26 Jun 2019 09:47 PM
ऐप पर पढ़ें

अकेन्द्रियत कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि कर्मचारी जनहित के कार्य से जुडें हुए हैं, इसलिए जनहित के कार्यों को सर्वोपरि मानकर करें।

अध्यक्षता करते हुए नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की जो भी समस्याए होंगी उनका निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा, परंतु कर्मचारियों से भी अपेक्षा है कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक करें। समन्वय समिति के संरक्षक कौशल कुमार शुक्ल,अध्यक्ष राम प्रकाश सिंह, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जनपदीय अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि चुने हुए पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य मिलकर कर्मचारी समस्याओं का निराकरण ईमानदारीपूर्वक करें।

जिस आशा एवं विश्वास के साथ आप लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, आप उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगें। संस्थापक अध्यक्ष बलराम उपाध्याय ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि अकेन्द्रियत कर्मचारी संघ का गठन 1998 में किया गया था। संचालन समन्वय समिति के संरक्षक रविन्द्र कुंवर ने किया। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अभियंता सुरेश चन्द्र मुख्य, लेखाधिकारी अमरेश बहादुर पाल, लेखा परीक्षक इशरार अम्बिया, समन्वय समिति के महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय, मंत्री शक्ति मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, अमृतपाल सिंह, राजेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। 

महापौर ने दिलाई शपथ
नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्र, उपाध्यक्ष फरहान अहमद, महामंत्री दीपक श्रीवास्तव, संरक्षक शेषनाथ पाण्डेय, देवानन्द त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष सुनील बनर्जी, संगठन मंत्री अरविन्द यादव, संयुक्त मंत्री रविकान्त सैनी, प्रचार मंत्री रमजान तथा अफरोज आलम, मनोज पाण्डेय, वकील सिंह, सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों को महापौर ने शपथ दिलाई। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें