AIIMS Hosts Special Educational Session for MBBS Students with Prof Manoj Kumar Singh एमबीबीएस छात्र हर विषय का गहन अध्ययन करें: प्रो. मनोज, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsAIIMS Hosts Special Educational Session for MBBS Students with Prof Manoj Kumar Singh

एमबीबीएस छात्र हर विषय का गहन अध्ययन करें: प्रो. मनोज

Gorakhpur News - एम्स दिल्ली के पैथालॉजी विभागाध्यक्ष ने छात्रों और नर्सिंग को दिए विशेष टिप्स एम्स

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 7 Sep 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
एमबीबीएस छात्र हर विषय का गहन अध्ययन करें: प्रो. मनोज

गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। एम्स के ऑडिटोरियम में शनिवार को विशेष शैक्षिणक सत्र का आयोजन किया गया। इसमें एमबीबीएस छात्रों को एम्स दिल्ली के पैथालॉजी विभागा के अध्यक्ष प्रो. डॉ. मनोज कुमार सिंह ने एमबीबीएस छात्रों, नर्सिंग स्टाफ और संकाय सदस्यों को अहम जानकारी साझा की। कायर्क्रम की शुरुआत एम्स की कार्यकारी निदेशक सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता ने प्रो. मनोज कुमार सिंह का परिचय कराते हुए किया। प्रो. सिंह ने कहा कि एमबीबीएस पाठ्यक्रम के प्रत्येक विषय का महत्व है और छात्रों को पहले सेमेस्टर से लेकर इंर्टनशिप और आगे एमडी/एमएस तक हर विषय का गहन अध्ययन करना चाहिए। बताया कि यही ज्ञान भविष्य में मरीजों की रोजमर्रा की देखभाल और उपचार का आधार बनता है।

उन्होंने जोर दिया कि चिकित्सा विज्ञान जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही महत्वपूर्ण मानवता और सहानुभूति है। डॉक्टरों और नर्सों को हमेशा मरीजों के साथ करुणा, सम्मान और संवेदनशीलता से व्यवहार करना चाहिए। अंत में उन्होंने छात्रों को निरंतर जिज्ञासा, नवाचार और परिश्रम की भावना बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। कहा कि यही दृष्टिकोण उत्कृष्ट चिकित्सक और संवेदनशील इंसान बनाएगा। व्याख्यान के अंत में छात्रों ने प्रश्नोत्तर सत्र में भाग लिया और इसे अत्यंत प्रेरणादायी और उपयोगी बताया। इस मौके पर एम्स के विभागाध्यक्ष समेत एमबीबीएस छात्र मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।