पुरानी पेंशन की बहाली के लिए तैयार हुई कार्ययोजना
नरमू के महामंत्री केएल गुप्ता ने बताया कि एआईआरएफ के निर्देश पर 21 फरवरी से सभी कार्यालय और रेलवे इकाई स्तर पर रैलियां आयोजित की...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरSun, 22 Jan 2023 01:21 AM
ऐप पर पढ़ें
गोरखपुर। हिन्दुस्तान टीम
नरमू के महामंत्री केएल गुप्ता ने बताया कि एआईआरएफ के निर्देश पर 21 फरवरी से सभी कार्यालय और रेलवे इकाई स्तर पर रैलियां आयोजित की जाएंगी। 21 मार्च से जेएफआरओपीएस द्वारा जिला स्तर पर रैली, 21 अप्रैल को नई दिल्ली में एसआरटी राष्ट्रीय संचालन समिति की बैठक के साथ स्थानीय कार्यालयों में जागरूकता और सूचना साझा करने के लिए गेट मीटिंग आयोजित की जाएगी। 21 मई से जिला स्तरीय मशाल जुलूस का आयोजन, 21 अप्रैल से राज्य की राजधानियों में राज्य स्तरीय रैली का आयोजन और जुलाई, अगस्त मानसून सत्र के दौरान नई दिल्ली में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
