Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरaccident in gorakhpur two died in tractor auto accident five injured

गोरखपुर में हादसा: ट्रैक्टर-ऑटो की टक्कर में दो की मौत, पांच घायल

गोरखपुर के चौरीचौरा क्षेत्र के नई बाजार रोड पर बंजारी माई स्थान के पास गुरुवार की रात सात बजे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से ऑटो पलट गया और दो लोगों की...

गोरखपुर में हादसा: ट्रैक्टर-ऑटो की टक्कर में दो की मौत, पांच घायल
Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , गोरखपुर Fri, 2 Oct 2020 02:41 AM
share Share

गोरखपुर के चौरीचौरा क्षेत्र के नई बाजार रोड पर बंजारी माई स्थान के पास गुरुवार की रात सात बजे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से ऑटो पलट गया और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ऑटो में सवार चालक सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवा दिया। 

झंगहा क्षेत्र के निबही गांव के कपूरचंद भारती (35) पुत्र लाला भारती, गोविंद निषाद (35) पुत्र रामाज्ञा और अन्य चालक समेत सात लोग एक ऑटो रिज़र्व करके गोरखपुर के लिए निकले। सभी को चेन्नई मजदूरी करने जाना था। ऑटो जैसे ही चौरीचौरा क्षेत्र के बंजारी माई स्थान पर पहुंचा तो सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने ऑटो को टक्कर मार दिया। ऑटो पलट गया। ऑटो में सवार सभी लहूलुहान हो गए। स्थानीय लोग दौड़े और लोगो को ऑटो से बाहर निकाला। इसमे कपूरचंद भारती व गोविंद निषाद की मौके पर मौत हो गई थी। चालक सहित पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी व पुलिस फ़ोर्स ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवा दिया। इसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। ट्रैक्टर चालक को नशे में होना बताया गया। ट्रैक्टर-ट्राली से तरकुलहा से नई बाजार की तरफ जा रहा था। ट्रैक्टर-ट्राली काफी तेज रफ्तार में था। पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

कराह रहे कुछ घायलों के मोबाइल चोरी 
जिस दौरान दुर्घटना हुई और लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़े। कुछ लोग मदद में जुटे थे और कुछ लोग संवेदनहीनता की हद को पार करते हुए कुछ लोगों के मोबाइल को चुरा लिया। 

चेन्नई मजदूरी के लिए जा रहे थे सभी लोग
झंगहा क्षेत्र के निबही निवासी कपूरचंद, गोविंद और अन्य लोग चेन्नई में पेंट पॉलिश का काम करते थे। लॉकडाउन में सभी घर आये थे और फिर सामान्य स्थिति होने पर फिर कमाने जा रहे थे। लेकिन दो लोगों की मौत हो गई।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें